कोटेदारों की आय में सीएससी सेवाओ से होगी वृद्धि

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देश पर उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से उचित दर दुकानों को सी.एस.सी. के रूप में विकसित कर विविध सेवाओं यथा पीएम कल्याण योजना, केंद्रीय सेवा , शैक्षणिक सेवाएं, कौशल विकास ,राज्य टूसी सेवाएं, वित्तीय समावेशन सेवाएं, टूर एंड ट्रवेल्स, उपयोगिता विल भुगतान सेवाएं, स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, अन्य बीटूसी/बीटूबी सेवाएं, स्थानीय ई कामर्स आदि सेवाओं के वितरण हेतु तहसील नौगढ़ के समस्त विकासखंडों एव नगर क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं को तहसील नौगढ़ सभागार में प्रशिक्षित किया गया।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार द्वारा विक्रेताओं के आर्थिक आय में वृद्धि के उपर्युक्त स्रोतों के अतिरिक्त विभागीय योजनाओं के संबंध में उचित दर विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान समस्त अन्त्योदय लाभार्थी परिवारों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु संबंधित बीएलई का आवश्यक सहयोग करने एवं उचित दर विक्रेताओं को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जनपद के सीएससी प्रभारी अजय कुमार द्वारा कोटेदारों को सीएससी हेतु आवेदन करने एवं सेवाओं के संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दुबे एवं राजेश्वर प्रसाद भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post