शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन : स्टेशन पर पहुँचने वाला संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील , दो कौड़ी की हो गई है वाई फाई सेवा


निज़ाम अंसारी
आदर्श रेलवे स्टेशन का खिताब होते हुवे शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर मूल भूत सेवाओं के नाम पर खाना पूरी है । स्टेशन पर पहुँचना जंग जीतने के बराबर हो गया है 8 फ़ीट की चौड़ाई वाले रास्ते पर 12 फुट चौड़े और 2 फुट गहरे गड्ढे यात्रियों को स्नान करने को बाध्य करते हैं इन गड्ढों में इतना पानी भरा होता है कि पता ही नहीं चल पाता कि सड़क कहाँ है । सड़कों पर बने गंदे पानी से भरे गड्ढों के बीच से जाना होता है और कोई विकल्प नहीं है अंदाजा लगा सकते हैं जब पिच रोड पर पानी भरा हुआ है तो उसके साइड के मिट्टी पर चलने लायक होगा।
इन्हीं सड़कों से चलकर विद्यार्थी डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज जाते हैं ठीक स्टेशन के सामने पंजाब नेशनल बैंक पर क्षेत्रीय लोगों का आना जाना लगा रहता है लोगों को जरूरत है अपना काम करने की तो वह तैर कर भी रेलवे स्टेशन पर चले ही जायेंगे लेकिन उन व्यवस्थाओं का क्या जो आम नागरिकों को मिलना चाहिए था क्या अच्छे सड़क से कनेक्टिविटी शामिल नहीं है इसमें।
वहीं डिजिटल भारत की बात करें तो जहां सस्ते डेटा को लेकर बड़ा प्रचार है जहां रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई फाई सुविधा की बात हो रही है तो बताते चलें कि आदर्श रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ पर लगभग 2 साल पहले रेल मंत्रालय द्वारा वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करवा चुकी है लेकिन जब से यह लगा है तब से यह किसी भी यात्री को लाभ नहीं पहुँचा पाया । वाई फाई के हो हल्ला को लेकर रिपोर्टर ने शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर बी के राव से संपर्क कर वाई फाई सुविधा को लेकर पूछ ताछ करने पर उन्होंने बताया कि जब से यह लगा है तब से यह कभी चलता है कभी नहीं चलता है नेट की स्पीड को लेकर उन्होंने बताया कि स्पीड कभी चेक नहीं किया इसकी कभी जरूरत ही नहीं पड़ी उनके मोबाइल में पर्याप्त डेटा रहता है । लगे हाथ रिपोर्टर ने अपना मोबाइल रेलवे के वाई फाई से कनेक्ट कर नेट की स्पीड 10 से 15 kb प्रति सेकंड ही थी इस स्पीड में पेज ही नहीं खुला यह हाल है आदर्श रेलवे स्टेशन के वाई फाई का ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
07:20