सडक नाले मे तब्दील राहगीरो को बदलना पडता है रास्ता

अप्रैल और मई के महीनो मे भी सड़क पर भरा रहता है पानी

रामानन्द पांडेय

खुनुवा शोहरतगढ विकास क्षेत्र के डोहरिया बुजुर्ग गांव के रास्ते अगर नेपाल बार्डर या फिर सीमाई क्षेत्र के गांव बगुलहवा, डोहरिया खुर्द, अटकोनिया, भदवा, परसौना आदि गांवो को जाना है तो सावधान हो जाईये, आप को डोहरिया बुजुर्ग का रास्ता बदलना पडेगा जिसके लिए आप को लगभग 3 किमी.की दूरी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पडेगा क्योकि सड़क पर पानी भरा है जो किसी नाले से कम नही है।


क्षेत्र के लोगो का कहना है कि ये तो बारिश का समय है जबकि साल के 12 महीने यहा पानी भरा रहता है। क्षेत्र के लोगो ने कई बार जनप्रतिनिधियों और बिभाग से शिकायत भी किये, लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ। पिछले साल इसी सड़क को लेकर स्थानीय अखबारो मे प्रमुखता से खबर भी छपा था जिस पर अभी तक शायद बिभाग और जनप्रतिनिधि की नजर ना गयी हो। जबकि यह सड़क तहसील मुख्यालय शोहरतगढ से निकल कर डोई तिराहा के रास्ते सेमरा होते हुए नेपाल बार्डर खुनुवा तक गई है दर्जनो गावो के लोगो का आवागमन रोजाना इसी सड़क से होता है। इसी गांव के बाद 200 मीटर पर सीमा सुरक्षा बल का चेक पोस्ट चौकी भी है। फिर भी जिम्मेदार लोग मौन है। डोहरिया बुजुर्ग के प्रधान कजालू का कहना है कि पी डब्लू डी की सड़क है इस लिए हम कुछ नही करवा सकते है। गांव और क्षेत्रीय लोगो मे राजेश तिवारी, चिनकू नाऊ, वरीसा, प्रसादे, कृष्णा, रामप्रसाद, सुभाष, खलील ,दुर्गा पाण्डेय, निरंजन चौधरी, शिवकुमार आदि लोगो ने जल्द ही सड़क बनवाने की मांग विभाग से की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post