मंदिर समिति के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
धर्म के बताए मार्ग से परिवार , समाज और देश का विकास होता है धर्म के व्यवहार से नैतिकता , समानता सामाजिक न्याय आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है – विधायक विनय वर्मा
विशाल दुबे
शोहरतगढ़- श्री शिवबाबा मंदिर में देवी देवताओं की प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा करने से पूर्व मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी।आगे- आगे गणेश के रूप में हाथी चल रहा था। शोभायात्रा यहां से निकलकर धर्मशाला, श्रीराम-जानकी मंदिर से पुलिस बूथ होते हुए डोई नदी पर पहुंची। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं , नवयुवतियां, छात्राएं हाथ में कलश लेकर हर-हर महादेव का जयघोष करते चल रही थी जिससे पूरा नगर भक्तिमय हो गया। कलश लेकर चल रही माताओं पर घर की छतों से भक्तो ने फूलों की वर्षा की।कड़ी धूप को देखते हुए समाजसेवी द्वारा मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को मीठा और ठंडा पानी पिलाया।डोई नदी पर पंडित राजेन्द्र पांडेय, टिल्लू शर्मा ने यजमान के कलशों में पवित्र जल भरकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगा जी का आवाहन किया। शोभायात्रा पुनः श्री शिवबाबा मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना कर कलश की स्थापना की।भक्तो द्वारा आगे चल रहे हाथी को केला और गुड़ खिलाया। शोभायात्रा का संचालन किशोरी लाल गुप्ता ने किया।इस दौरान विधायक विनय वर्मा सीओ हरिश्चंद्र, थानाध्यक्ष जेपी दूबे, उनि मनोज कुमार श्रीवास्तव,रामा प्रसाद, शिवशंकर उमर,फूल चंद गुप्ता, शिवप्रसाद वर्मा-पूर्व नगर अध्यक्ष, रामसेवक गुप्ता,अभय प्रताप सिंह,सुर्यप्रकाश पांडेय,भोलेनाथ वर्मा, शिवपूजन वर्मा, राम मिलन चौधरी, कन्हैयालाल गुप्ता,सतीश मित्तल,राज कुमार मोदनवाल,युवा समाज सेवी रवि अग्रवाल,महाबीर प्रसाद वर्मा,केशव बाबा,पप्पू त्रिपाठी,मनोज गुप्ता, दिलीप वर्मा,महेश कसौधन आदि उपस्थित रहें।