जनपद भर में विभिन्न स्थानों पर हुआ पौधरोपण
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका सिद्धार्थनगर।सदर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशभौना में स्थित कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में खण्ड शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र पाल ने आम,आंवला, गुलमोहर, सागौन आदि पौधों का रोपण किया।इस अवसर पर श्री पाल ने बताया कि पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए पेड़, पौधों को लगाना अति आवश्यक है।इससे हम लोगों को फल,पत्तियों से छाया और हरियाली मिलती है।वृक्ष वातावरण को शुद्ध कर पर्यावरण संतुलन में सहायक होता है।ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलता है।इनसे मिलने वाली लकड़ियां बहुत से उपयोग में आती हैं।इन्होंने यह भी बताया कि सरकार आज के दिन पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगवाने का लक्ष्य दिया है।जिसके तहत पौध रोपण किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत कुशभौना के प्रधान और अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रमणि यादव ने उपस्थित लोगों को बताया कि हम सभी का कर्तव्य है कि समय समय पर लगे हुए पौधे का देख भाल करते रहें और पानी जरूर डालें।जिससे पौधों का विकास हो।धरती हरा भरा दिखे।इन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत कुशभौना में कुल 2 हजार पौधे आम,अमरूद,सागौन, गुलमोहर आदि आये हैं।जिसे लगाया जा रहा है।जब कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिघरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को ग्राम प्रधान शालिक दुबे तथा प्रधान प्रतिनिधि ब्रह्मचारी दुबे के द्वारा किया गया।
मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन का आधार है। पर्यावरण संतुलन स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है।अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा, सचिव अखिलेश कुमार, एकॉउंटेंट नितिन श्रीवास्तव ने भी पौधरोपण किया और अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामवासियो के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।इसी प्रकार पौध रोपण कार्यक्रम के तहत प्राप्त एक अन्य समाचार के मुताबिक इटवा के सिसवा बुजुर्ग गाँव के निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व उप प्रधानाचार्य राम लखन प्रसाद शुक्ल ने भी पौधरोपड़ अभियान में भागीदारी निभाते हुए अपने गाँव में आँवले का पेड़ लगाते हुए भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षरोपण नितान्त जरुरी है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार गुप्त, सहायक अध्यापिका प्रियंका यादव, शिखा सिंह, शिल्पी केड़िया, नन्दराम यादव, ज्ञानमती, राजकुमारी, नैनमती, सावित्री देवी के अलावा रामहित, बृजेश मिश्र,बलिराज यादव, नन्दू,सुनील कुमार, चन्द्र शेखर,परसुराम उर्फ भराने, राकेश, राजकुमार, स्वामीनाथ,राम वृक्ष, पुष्पा देवी,राम उजागिर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।