संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार – कस्बा के किसान इंटर कालेज उसका पर मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। प्रधानाचार्य गोपेश्वर चौबे ने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा ।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य गोपेश्वर चौबे ने शिक्षको, कर्मचारियों व बच्चों को शपथ ग्रहण कराया है। जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मलेरिया और डेंगू का प्रकोप नहीं फैलने देने के उद्देश्य से एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया है ।
दिमागी बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टीबी और कोविड जैसे संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है जिससे सभी लोग इससे बचाव के उपाय को गम्भीरता से करे। इस अवसर पर संजय कुमार गुप्ता, अनिल मिश्र, कृष्ण कुमार पाठक आदि रहे।