सराहनीय : सावन पर्व पर मस्जिद के सदर के अपील पर मीट की दूकानें बंद
डॉ शाह आलम
सावन पर्व का सम्मान करते हुए मीट अंडा की दूकान खुले में न लगाएं। यह अपील जामा मसजिद शोहरतगढ के सदर ए आला अलताफ हुसैन ने की है। श्री अलताफ ने मुख्य सड़क पर अंदरूनी सड़क व मस्जिद के पास जो भी मीट अंडा की दूकानें लगती आ रही हैं वह दुकानदार अपनी दूकानें हटा कर अपने घरों में संचालित करें। सदर अलताफ हुसैन की अपील का समर्थन करते हुए मस्जिद के पास के मीट दुकानदारों ने अपनी दूकानें बंद कर दिया है। साथ ही साथ नगर के अन्य स्थानों पर संचालित मीट की दूकानों को दूकान दार समेटने में जुट गए हैं। सदर ए आला की इस पहल की सराहना की जा रही है।
बताते चलें कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले मीट मछली अंडा और शराब की दुकानें बंद करने के दिशा निर्देश है । जबकि बड़ी मस्जिद का इलाका कांवड़ यात्रा के रूट पर नहीं आता है बावजूद घेरा बंदी करके बिना हिन्दू समाज को दुख पहुँचाये भी काम चलाया जा सकता था।