किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में विश्व हिंदू महासंघ ने पीड़ित परिवार से मिलकर दिलाया न्याय का भरोसा
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को छेड़खानी से परेशान किशोरी ने आत्महत्या कर लिया था। जिनके परिजनों को न्यायदिलाने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू महासंघ की टीम जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुद्धवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
पीड़ित को न्याय दिलाने को लेकर कोतवाली पहुचकर विश्व हिंदू महासंघ की टीम ने कोतवाल से मिलकर मामले को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही गई। जिस पर जोगिया कोतवाली प्रभारी ने न्याय दिलाने हेतु भरोसा दिलाया। विहिम के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ही आज पीड़ित परिवार एवं जोगिया कोतवाल से मिलकर उन्हें न्याय का भरोषा दिया गया है।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विश्व हिंदू महासंघ पूरा प्रयास कर रही है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिये संगठन पूरा प्रयासरत है। इस दौरान जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह, अधिवक्ता कृपा शंकर त्रिपाठी, अधिवक्ता इंदू कुमार सिंह, अधिवक्ता रामेश्वर पाण्डेय, पूर्व एडीजीसी विजय सिंह, अधिवक्ता ललितेश्वर मिश्र, अर्चिसमान मिश्र, अमन जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।