युरिया की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार, 38 बोरी युरिया बरामद
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा पर युरिया खाद की तस्करी करते हुए एसएसबी 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिलर संख्या 550(45) के पास 10 साइकिलों पर 38 बोरी युरिया लादकर तस्कर नेपाल ले जाने के फिराक में थे।
लेकिन नाके पर मुस्तैद रही एसएसबी के जवानों ने तस्करों के मनसुब्बे पर पानी फेर दिया। जैसे ही तस्कर बॉर्डर क्रॉस कर खाद को नेपाल ले जाने के फिराक में तस्कर थे तैसे ही एसएसबी के जवानों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लाया। जिसमे 10 सायकिल पर लदी 38 बोरी युरिया के साथ एक तस्कर पकड़ा गया|
पकड़े गए तस्कर की पहचान सुधई पुत्र मगनू निवासी सिसवा वार्ड नं 7 थाना तुलसी डिहवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। जब्त किए गए समान को सीमा शुल्क कार्यलय ककरहवा को एसएसबी ने अग्रिम कार्यवाही सुपुर्द कर दिया है।
जब्ती के दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा की पार्टी मे उपनिरीक्षक माधव गुप्ता, मुख्य आरक्षी देवांश, मंजय कुमार, आरक्षी योगेश कुमार, देवेंद्र कुमार, सर्वेश सिंह एव राहुल सिंह शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट रामकृष्ण डोगरा ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l