नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने में भेद – भाव व अभद्रता का आरोप आम नागरिकों में रोष , इ ओ और जनता में ठनी दोनों पक्ष थाने पर
अघोषित अतिक्रमन के दौरान इ ओ महोदय पूर्वाग्रह की पीड़ा से परेशान दिखे एक जगह कार्यवाही करते फिर दूसरी जगह सलाम नमस्ते करके आगे बढ़ जाते तीसरी जगह कार्यवाही करते इ ओ को सिनेमाहाल गली पर अतिकर्मन नहीं दिखा , ठठेरी मोहल्ला में प्रेम झलका और विशेष रूप से मुस्लिम मुहल्लों में अतिकर्मन ही अतिकर्मन
निजाम अंसारी
मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ अधिशाषी अधिकारी की अगुवाई में नगर के सब्जी मंडी गोलघर सहित नगर के अंदरूनी मुहल्लों में अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। इस दौरान नगर पंचायत प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने में भेद – भाव का आरोप लगाया गया है। जामा मस्जिद के सदर ने आरोप लगाया है कि पूरे बाजार में जगह जगह अतिक्रमण साफ दिखाई दे रहा है|
लेकिन सब छोड़ कर एक सभासद के कहने पर मुस्लिम समुदाय के आवास निर्माण कार्य में उपयोग हो रही नई ईटें गिट्टी मोरंग सरिया जो घरों के सामने रखी गई है उसे नगर पंचायत वाहन पर लोड कर जब्त करने का प्रयास किया गया जो कि भेद – भाव को प्रदर्शित करता है।
वहीं भारत माता चौक बाजार में स्थित वैकल्पिक सब्जी मंडी व रेहड़ी वालों को नगर पंचायत प्रशासन ने ए निर्देश जारी करते हुए बंद करा दिया कि कोई सब्जी विक्रेता यहां सड़क पर सब्जी नहीं बेचेगा । जब कि भारत माता चौक के दूसरे छोर गोलघर मार्ग पर लगाई गई चौकी दुकानदारों को सिर्फ दूकान हटा लेने की चेतावनी दे कर नगर पंचायत प्रशासन टीम नगर पंचायत कार्यालय चली गई। जिसे लेकर सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश देखा गया । सब्जी विक्रेताओं ने नगर पंचायत प्रशासन पर भेद – भाव करने का आरोप लगाया है।
इस मामले पर युवा समाज सेवी व नेता सभासद प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने इ ओ पर गरीबो की रोजी रोटी से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुवे कहा की सब्जी विक्रेता व रेहड़ी वाले अतिगरीब है वह वर्षों से अपनी रोजी रोटी इसी सड़क से कमाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं उनकी दूकान बंद करवाकर उनकी रोजी रोटी से खिलवाड़ किया गया जनता बेवकूफ नहीं है वह जानती है यह किसके इशारे पर हो रहा है | अपनी कार्यशैली में सुधार करें |
जहां विक्रेताओं में हरी सब्जी खराब होने का डर व रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी वहीं सब्जी खरीदने सब्जी मंडी पहुंच रहे खरीद दारों में सब्जी न मिलने से भोजन कैसे बने इसकी चिंता होने लगी । हालांकि ग्राहकों व दुकानदारों की पहल पर दुकानें शाम को खोली गयी । जिससे सभी ने राहत महसूस किया है। इस बाबत अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह से बात करने की कोशिस की गयी पर फोन नहीं उठाया |
सूत्रों ने बताया है कि शोहरतगढ बाजार में हर तरफ अतिक्रमण है जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही है। चूंकि शासन का सख्त निर्देश है कि हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाए । जिसका अनुपालन करना हमारी जिम्मेदारी है और उसी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है।
वहीँ नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल ने कई स्थानों पर जनता से इ ओ नवीन कुमार सिंह द्वारा अभद्रता करने को लेकर कड़ी टिपण्णी की है उन्होंने कहा की हर हाल में गरीबों के साथ कम से कम सख्ती बरती जाये |अतिकर्मन को सामान्य रूप से हटाया जाये |रेहड़ी पटरी वालों सब्जी विक्रेताओं के लिए सही प्लान बनाया जाना आवश्यक है |
वहीँ मस्जिद कमेटी के अगुवा नवाब खान ने कहा कि नगर की जनता अपना घर मकान और शादी विवाह करती है तो वह जमीन सार्वजानिक ही होती है उसका प्रयोग असंवेधानिक नहीं है प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर से इ ओ द्वारा जबरन निर्माण सामग्री उठाना पूर्वाग्रह की मानसिकता को दोहराता है |चाय बेचकर परिवार जिलाने वाली महरून निशा से इ ओ ने अभद्रता की जिसकी चर्चा पूरे नगर में है | आम जनता इ ओ से निराश है |
बताते चलें की अतिकर्मन की शिकायत पर कई स्थान पर अतिकर्मन हटवाने को लेकर आम जनता व जन प्रतिनिधि से अभद्रता की गयी जिसको लेकर इ ओ की तरफ से और आम जनता की तरफ से थाना शोहरतगढ़ पर इन्साफ की गुहार लगाई गयी है |
ये बात काबिले गौर जरूर है की जनता के साथ अभद्रता करने वाला इ ओ को भी इन्साफ चाहिए डी एम साहब |