गोरखपुर – शाहपुर थानेदार रणधीर मिश्रा ने मोबाइल लूट व चैन स्नैचिंग करने वाले 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार अभियुक्त तिवारीपुर का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
इन्द्रेश तिवारी
डॉ0 गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी हड़हवाफाटक द्वारा मय शाहपुर टीम के आज दिनांक 06.08.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.नीशू पासवान पुत्र प्रदीप पासवान निवासी माधोपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर उम्र 22 वर्ष को अवैध देशी तमंचे के साथ व अभियुक्त 2. विजय कुमार गौड़ पुत्र मोती गौड़ निवासी सूरजकुण्ड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर उम्र 22 वर्ष को बौलिया रेलवे कालोनी एन0ई0 रेलवे गर्ल्स इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 371/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रिमांड हेतु भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
1.श्री विनय कुमार साहू कस्टम सुपरिंटेंडेंट नौतनवां महाराज जो दिनांक 05.08.2022 को बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे कि सुबह लगभग 03.30 बजे थाना कैंट क्षेत्र बस स्टेशन के पास से अभियुक्त द्वारा छीन लेना जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कैंट गोरखपुर में मु0अ0सं0 573/2022 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया ।
दिनांक 27.04.2022 को समय 09.15 बजे रात्रि को आवेदिका श्रीमती लीलावती मिश्रा पत्नी वरुण दत्त मिश्रा निवासिनी म0नं0 EWS 99 राप्तीनगर फेज 4 थाना शाहपुर गोरखपुर काली मन्दिर रेल बिहार चौराहे से अपने घर राप्तीनगर फेज 4 आ रही थी कि अभियुक्तो द्वारा वादिनी का चेन छीन कर भाग जाना जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा थाना शाहपुर गोरखपुर पर मु0अ0सं0 177/2022 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत करायी तथा अभियुक्तगण द्वारा लूटे गये चेन को बिक्री कर दिया जाना ।
गिरफ्तारी के अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0 177/2022 धारा 392,411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ,मु0अ0सं0 371/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ,मु0अ0सं0 573/2022 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना कैंट जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान /समयः-
बौलिया रेलवे कालोनी एन0ई0 रेलवे गर्ल्स इंटर कालेज के पास से , समय 10.40 बजे , दिनांक 06.08.2022 ।
बरामदगीः-
रु0 9200/- नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 177/2022 धारा 392 थाना शाहपुर । ,दिनांक 05.08.2022 को भोर में थाना कैंट क्षेत्र बस स्टेशन के पास से कस्टम सुपरिंटेंडेंट नौतनवां महाराज से लूटा गया मोबाइल फोन । ,चार अदद अन्य जगहो से लूट/चोरी के मोबाइल फोन । ,एक अदद पीपीगंज थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना वरंग लाल । ,एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर 68A नीशू पासवान का आपराधिक इतिहास:-
- मु0अ0सं0 371/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 177/2022 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 573/2022 धारा 392,411 भादवि थाना कैंट जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 356/2017 धारा 457,380,411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 123/2016 धारा 354,376,511,323 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 334/2019 धारा 379,411 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 770/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 83/2021 धारा 379,411 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 495/2017 धारा 41,411 भादवि जीआरपी गोरखपुर
अभियुक्त विजय कुमार गौड़ का आपराधिक इतिहास:- - मु0अ0सं0 177/2022 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 156/2022 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना कैंट जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 573/2022 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना कैंट जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम :-
1.उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी हड़हवाफाटक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3.उ0नि0प्रशि0 हिमांशु यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । - का0 अजय प्रताप चौधरी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
- का0 चन्दन कुमार चौहान थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
- का0 विजय कुमार मौर्या थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
- का0 अमृत लाल थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।