शांतिपूर्वक निकला मुहर्रम की सातवीं का जुलूस , एस डी एम और सी ओ की रही मौजूदगी
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ कस्बे में बीती रात मोहर्रम की सातवीं का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बीती रात कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सातवीं मोहर्रम का जुलूस अखाड़ा उस्ताद इंसान अली के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित स्थान रायनी मोहल्ला स्थित सहाबू उस्ताद के घर के पास से रात दस बजे जुलूस निकाला गया जो मस्जिद टोला,धुनिया मोहल्ला होते हुए हाजी अब्दुल जब्बार के घर तक पहुंचा जहां से उसी रास्ते वापस आकर गोलघर, डॉक्टर अंसारी गली,मस्जिद टोला, कुजड़ा मोहल्ला,रमजान गली होते हुए रमजान गली चौराहे पर पहुंचा जहां नीबीदोहनी के जुलूस के साथ मिलन कराया गया। तत्पश्चात नीबीदोहनी का जुलूस नीबीदोहनी चला गया और कस्बे का जुलूस पुलिस पिकेट मंदिर मार्ग के रास्ते गडाकुल तिराहा पहुंचा जहां केला काटने की रस्म अदा की गई इसके बाद उसी रास्ते वापस आकर मस्जिद चौराहे पर जुलूस संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान जगह-जगह अखाड़े के खिलाड़ी लाठी डंडा तलवार बल्लम फरसा आदि के करतब दिखाते रहे और या अली,या हुसैन के नारे लगाते रहे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर सीओ आर एम बी सिंह व एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव जुलूस की सुरुवात से समापन तक डटे रहे। जबकि थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे थाना जोगिया उदयपुर व थाना चिल्हिया की पुलिस व पीएससी की एक बटालियन के साथ तैनात रहे।और लगातार मोनिटरिंग में लगे रहे । जुलूस में नाजिम आला नवाब खान उर्फ शाहरुख खान, सदर अल्ताफ हुसैन, कलाम नेता, हाफिज एजाज अंसारी, वकील खान, मोहम्मद अफसर अंसारी, मोहम्मद असलम अंसारी, बाबूजी, अब्दुल्लाह कुरेशी, सभासद नियाज शाह समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।