संविदा कर्मियों की समस्या को लेकर विधायक ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
डा0 शाह आलम
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों का स्थानांतरण दूर – दराज कर दिया गया है। जिससे संविदा कर्मियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर उनमें स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। अपनी इस पीड़ा को लेकर तहसील क्षेत्र शोहरतगढ के 48 संविदा कर्मियों ने अपने लोक प्रिय विधायक विनय वर्मा से मदद की गुहार लगाई है। संविदा कर्मियों की पीड़ा को सुन कर विधायक विनय वर्मा एक्शन मोड में आ गए और वह तत्काल राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए । विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्य मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर संविदा कर्मियों की समस्या से अवगत कराया। जिस पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने संविदा कर्मियों की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थ नगर को तत्काल लिखित आदेश जारी कर दिया है। अब संविदा कर्मियों को अपनी समस्या का समाधान होने का भरोसा हो गया है। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा द्वारा पीड़ितों को त्वरित न्याय सहित विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के एक्शन से स्वास्थ्य विभाग सहित विकास विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।