ग्राम प्रधान इनल के नेतृत्व में निकला तिरंगा यात्रा
kapilvastupost reporter
विकास खंड खुनियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर कला में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।ग्राम प्रधान इनल की अध्यक्षता में देश भक्ति के नारे के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा में देशभक्ति से परिपूर्ण नारों के बीच बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली में संदेश दिया गया की क्रांतिकारियों की कुर्बानी से हमे ये आजादी मिली है।आजादी की महत्व को समझें। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।उसी क्रम मधवापुर कला चौराहे से प्रथिमिक विद्यालय होते हुए पंचायत भवन तक तिरंगा रैली निकाली गई।तिरंगा रैली में ग्राम प्रधान ईनल व प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रशीद रोजगार सेवक ,बाल गोविंद, पंचायत सहायक तौलन राम ,कुतबुल्लाह चौधरी,समसे आलम, अर्जून, अब्दुल अजीज,सहित गांव के सम्मानित लोग शामिल हुए।