टीचर द्वारा दलित छात्र की पीट पीट कर मार डालने को लेकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भारी विरोध

लोगों के दिलों में अभी भी दलितों के लिए प्रेम की भावना नहीं बस पाई है लगातार दलित होने का एहसास कराया जाता है दलितों के अच्छे कपड़े शिक्षा स्वास्थ्य उनका रहन सहन देख कर उनको तकलीफ होती है

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। राजस्थान के मृतक छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की निर्मम हत्या के बाद पुरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। मासूम की बस इतनी गलती थी कि स्कूल मे रखे सार्वजनिक घड़े से पानी निकाल कर पिया था। जहाँ देश की सरकार सीना पीटकर सभी जातियों को एक धागे मे पिरोने का काम कर रही है दलितों के घर भोजन कर सौहार्द की बात करती है|

वही एक बच्चे का भविष्य निर्माता उस मास्टर का मन जातिवादिता मे फंस कर रह गया है लोगों के दिलों में अभी भी दलितों के लिए प्रेम की भावना नहीं बस पाई है लगातार दलित होने का एहसास कराया जाता है दलितों के अच्छे कपड़े शिक्षा स्वास्थ्य उनका रहन सहन देख कर उनको तकलीफ होती है ताजा मामले में दलित छात्र द्वारा घड़े का पानी पीने से इस तरह नाराज हुए शिक्षक ने पीटपीट कर निर्मम हत्या कर दी।

सवर्णों में मनुवादी विचार धारा ऐसे लोगो मे बनी रहेगी और इस विचारधारा से दलितों -पिछडो पर हमेशा अत्याचार होता रहेगा जिसकी मिशाल राजस्थान के जालौर जनपद के सायला तहसील के सुराणा गांव मे सरस्वती विद्यालय मे 9 वर्षीय छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की घटना देखने को मिली है यह बहुत ही दुखद है ऐसे लोग वेदों के अध्ययन उनकी जंकरितों से बहुत दूर हैं और यह भी की अपने धर्म के अंदर समाहित नियम कानूनों आदर्शों की घोर अवहेलना करते नजर आते हैं।

दलित छात्र के साथ बर्बरतापूर्ण कार्यवाही को लेकर सिद्धार्थनगर जनपद के बढ़नी विकास खंड अंतर्गत बढ़नी चौराहे पर vibhinn सामाजिक संगठन सहित युवा कमेटी के तत्वाधान मे कैडिल मार्च निकाल कर छात्र के आत्मा की शान्ति के लिए सभी ने प्रार्थना की और साथ मे यह भी मांग किया की परिवार जनो के साथ इंसाफ कर परिवार की मांग सरकार पूरी करे।

आज 18 अगस्त को नगर पंचायत बढ़नी बाजार में भीम आर्मी /आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वावधान में राजस्थान के जिला जालौर में एक सामन्तवादी शिक्षक के घडा से पानी पी लेने कारण अनुसूचित जाति के 9 वर्षीय छात्र- इन्द्र कुमार मेघवाल (कक्षा 3)को बेरहमी मारा एवं पीटा जिससे छात्र को गम्भीर चोटें लगी और इलाज के उपरान्त छात्र की मौत हो गई|

जिसके विरोध में शान्ति पूर्ण पैदल कैन्डल मार्च निकाल कर छात्र को श्रधांजलि अर्पित किया गया और अपराधी को सख्त से सख्त सजा की मांग की गई इस दौरान -राजेन्द्र भारती जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, शिव चन्द्र भारती जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी प्रभू नाथ विधान सभा अध्यक्ष शोहरतगढ़
रामधारी यादव जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी मासूम अली राईनी

जिला महासचिव आजाद समाज पार्टी ,राजकुमार जिला सचिव वासुदेव कसौधन नगर अध्यक्ष बढ़नी नसीम अहमद ,लालजी चौधरी,अफरोज आलम, सलीम अहमद राईनी,पुनीत गौतम,गोलू गौतम,विरेन्दर गौतम,छोटू यादव,बब्बू यादव आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
15:36