सरकारी जमीन पर अबैध निर्माण को उपजिलाधिकारी ने ध्वस्त कराया
ग्राम पंचायत के जमीनो पर था भू-माफियाओ का कब्जा,शिकायत पर हुआ ध्वस्तीकरण
काका के कलम से
शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खुनुवा कस्बे मे खाली पडे सरकारी जमीन पर भू माफियाओ द्वारा कब्जा कर निर्माण किया गया था। जिसे तहसील प्रशासन ने ध्वस्त करा कर मुक्त करा दिया।
जानकारी के मुताबिक खुनुवा बाजार मे ग्राम पंचायत की खाली जमीन बंजर था जिस पर भू माफियाओ द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग करके नेपाल के नागरिको को बेच दिया गया था। जिसकी शिकायत खुनुवा वासियो ने उच्च अधिकारियो से की थी ,जिस पर उपजिलाधिकारी शोहरतगढ उत्कर्ष श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की टीम लेकर जमीन की पैमाइस करवाये जिससे पता चला कि सरकारी बंजर जमीन पर अबैध निर्माण करके अतिक्रमण किया गया था। उपजिलाधिकारी उसी समय अबैध कब्जा हटवाने का नोटिस दिये थे ।लेकिन भू-माफियाओ द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया जिस पर बिधिक कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन के साथ ब्रहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने पूरी टीम लेकर खुनुवा बाज़ार पहुंच कर अबैध कब्जे को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कराया इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार राजेश कुमार सिंह, खुनुवा चौकी इंचार्ज महेन्द्र चौहान, लेखपाल संतोष कुमार यादव, शिव यादव, पुलिस बल के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।