सिद्धार्थ नगर – जीवन ज्योति हॉस्पिटल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का समापन तिरंगे की शान में गाये तराने
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । आजादी के 75 साल पूरे होने , आजादी का अमृत महोत्सव , हर घर तिरंगा के पावन पर्व एवं जश्न का हिस्सा बनने के समापन अवसर के उपरान्त जीवन ज्योति हॉस्पिटल् मे गुरूवार को रामबिलाश इस्टिट्यूट आफ नर्सिंग मेडिकल साइंसेज के मैनेजिग डायरेक्टर / वरिष्ट अर्थोपेडिक सर्जन डा. विमल कुमार द्विवेदी द्वारा स्व रचित कविता का शीर्षक ” तिरंगे का माँ भारती के प्रति उदगार ” से प्रेरित कविता पढ़कर सभी के दिलों को झकझोर दिया । और सभी लोगो ने खूब तालिया लगाकर कविता को सराहा गया ।
” कोटि शब्द से नमन करूं
भाव से अमृत गाथा गांऊं ।
विश्व शिरोमणि हे भारत
तेरी धरती पर लहराऊ मैं ।
अमर सपूतों के संघर्षों के
पल&पल का मैं]साक्षी हूं ।
राष्ट्र धर्म का संकल्प लियाजो
वो मैं हर भारतवासी हूँ ।
मेरा वैभव मातृभूमि “विमल”
क्यों इस पर ना इथलाऊं मैं ।
कोटि शब्द से नमन करूं
भाव से अमृत गाथा गांऊं मै।
केसरिया जनगण मन का
श्वेत धवल विचार हरा है ।
नतमस्तक सागर चरणों में ।
गांधी , भगत ,आजाद की धरा है ।
झुकने ना दिया मस्तक मेरा ।
चाहे कितना शीश चढ़ाया था ।
आलिंगन मेरा करके वीरों ने जैसे मा की गोद पाया था—-