शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई , कहा अत्याचार और कुशासन को मिटाने के लिए लिया जन्म
निज़ाम अंसारी
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ विधानसभा अन्तर्गत थानों और कृष्ण मंदिरों के दर्शन किये विधायक वर्मा विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने से आये निमंत्रण व निजी रूटीन के आधार पर चिल्हिया नौगढ़ शोहरतगढ़ कठेला ढेबरुआ सहित दर्जन भर से अधिक कृष्ण जन्मशती समारोह में उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया और लोगों से मिलकर उन्हें बधाई भी दी।
![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-19-at-9.11.13-PM-840x629.jpeg)
बताते चलें कि हर धर्म में होने वाला उत्सव किसी न किसी देवी देवता के वैभवशाली महान कार्यों को लेकर उनका गुणगान होता है । कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आधी रात में कृष्ण का जन्म होता है उसके पश्चात हिन्दू समाज में खुशियां मनाने की परंपरा रही है । इस दिन कृष्ण से जुड़े मंदिरों को सजाया जाता है लोगों को भोजन कराया जाता है और एक दूसरे को बधाई देते हैं।
![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-20-at-12.41.17-AM-630x840.jpeg)
कृष्ण के पैदा होने पर खुशियाँ क्यों मनाई जाती हैं
कृष्ण अवतरित पुरुष थे भगवान के अवतार थे सृष्टि निर्माता समय समय पर अपने बंदों तक अपनी महिमा कृपा को देवी देवताओं के माध्यम से भेजता रहा है |
कृष्ण का जन्म ऐसे समय में हुवा जब मथुरा क्षेत्र में अराजकता बढ़ गई सत्य के प्रकाश को झूठ बेमानी धोखा और अन्याय का बोल बाला हो गया एक शक्तिशाली व्यक्ति अपने से कमजोर जनता के दिनचर्या उनकी रीतियाँ नीतियां उनके खान पान उनके व्यवहार पर अपनी नीतियाँ और शर्तें लादी गईं यहां तक कि आम जनता पर अन्याय और अत्याचार का प्रहार होता रहा ।
ऐसे समय में कृष्ण का अवतार होता है और अपने ही मामा कंश के आतंक का नाश करते हैं। कंश की मृत्यु के पश्चात आम जनता खुशहाल जीवन बिताने लगी। तब से हिन्दू समाज में अगस्त और सितम्बर के बीच भाद्र पद के आठवें दिन यह त्यौहार मनाया जाता है |
![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-19-at-10.01.10-PM-840x629.jpeg)