वर्षों बाद नाला साफ होने से जनता ने ली राहत की सांस

संतोष कुमार

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बर्डपुर अंतर्गत ग्राम दुल्हासुमाली की ग्राम प्रधान नीतू पांडेय के अथक प्रयास से वर्षों से जाम पड़े एनएच 233 के नाली की सफाई होने से लोगों को काफी राहत मिली। गर्मी के मौसम में नाली के दुर्गध से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। एनएच 233 के जिम्मेदारों की मनमानी के कारण ककरहवा में बनी नाली वर्षों से जाम पड़ी हुई थी। बारिश के मौसम में नाली भर जाने से गंदा पानी लोगों के घरों में जाता था।

इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से की, लेकिन लोगों को राहत न मिल सकी। घरों के सामने नाली का पानी जाम होने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया था। गंदगी के कारण लोगों में संक्रामक बीमारी भी फैलने का भय बना हुआ था। कस्बेवासियों के साथ ग्रामप्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी संजीव रंजन से की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने बीडीओ को जांच के लिए भेजा था।

उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ग्रामप्रधान नीतू दिलीप पांडेय ने
जेसीबी के मदद से नाली का सफाई करवाया। जिससे लोगों को राहत मिली। प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय ने बताया कि एनएच निर्माण के बाद से ही नाली जाम होने के कारण नाली का पानी सड़क पर जाम होता था। जिससे लोगों को बड़ी दिक्कत होती थी।

उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद बुद्धवार को जेसीबी से नाली की सफाई करवाई गई है। कस्बावासी सुरजलाल मद्धेशिया, सुनील, हरेंद्र, मंटू मोदनवाल, संजय, शिवपूजन, . मार्कण्डेय, . पंचम, रामनेवास, पंडित वर्मा आदि ने ग्राम प्रधान की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post