पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थ नगर 20 अगस्त / भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व• राजीव गांधी जी की 78 वीं जयंती आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर ” सद्भावना दिवस ” के रुप में मनाई गई। आज दिन में 12 बजे कांग्रेस जनों ने राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया उसके पश्चात जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
विचार गोष्ठी में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार गुड्डू एवं जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा ने कहा कि राजीव गांधी जी ने ही एक आधुनिक एवं सशक्त भारत की नींव डाली थी उन्हें दूरसंचार क्रांति का जनक भी कहा जाता है देश में कम्प्यूटर के शुरुआत का श्रेय भी राजीव जी को ही जाता है उनका मानना था कि देश की युवा पीढ़ी को आगे ले जाना है तो उसके लिए कम्प्यूटर और विज्ञान की शिक्षा जरूरी है। आज़ पूरा देश राजीव गांधी जी को याद कर रहा है।
जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू एवं सचिव सुदामा प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी जी ने गांवों को सशक्त बनाने और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा देने का बड़ा फैसला किया था जिसके लिए देश सदा उनका ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर अकरम अली सिद्दीकी, दिवाकर त्रिपाठी, जाफर अली, अजीत कुमार, शौकत अली, अजय गुप्ता, सूरज पाण्डेय, गिरधारी, श्यामरुप, सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।