विजय सूर्य बाल विद्या मंदिर में स्वागत एवम सम्मान समारोह का आयोजन

इन्द्रेश तिवारी


शोहरतगढ़ विधानसभा अंतर्गत दुधवनिया खुर्द पोस्ट ढ़ेकहरी बुजुर्ग, बढ़नी-सिद्धार्थनगर में स्थित विजय सूर्य बाल विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित स्वागत-सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बढ़नी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही। मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा का कार्यक्रम में पहुँचते ही मंच से जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि ने सरस्वती माँ एवं भारत माता की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया। इस दौरान संस्था के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा विधायक को राध-कृष्ण जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। सबका अभिनंदन स्वीकार करते हुवे बच्चों के बीच पुरस्कार( प्रमाण पत्र) वितरित कर उनको प्रोत्साहित किया। लोगो को संबोधित करते हुवे शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि विद्यालय के भारी भरकम बिल्डिंग बेहतर शिक्षा की गारंटी नहीं बेहतर और अनुभकवि शिक्षक बेहतर शिक्षा की गारंटी है हम अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा खिलाते है पहनाते हैं लेकिन बच्चे का भविष्य पेड़ की छांव में टीन शेड के नीचे पढ़ाने वाले कर्मयोगी शिक्षक ही हमारे बच्चों का भविष्य बनाते है शिक्षक ही समाज और देश के भविष्य निर्माता हैं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष फूलचंद अग्रहरी , प्रबंधक सूर्य लाल अग्रहरि , संरक्षक राजकिशोर चौधरी , उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार , प्रधानाचार्य विजय अग्रहरि , प्रहलाद चौरसिया , जयप्रकाश , माया प्रसाद अग्रहरी, संजय अग्रहरी , अखिलेश चौधरी , बिरेंदर कुमार , आलोक कुमार , पंकज विश्वकर्मा , दशरथ यादव , महिमा शुक्ला, मधु तिवारी , ललिता चौधरी , नीलम चौधरी , सुरेंद्र सहित प्रदीप कमलापुरी , रामदास मौर्य, रवि अग्रवाल , संजय कसौधन , रमेश मणि त्रिपाठी , फूल सिंह यादव, महेश चंद्र वर्मा जी, हरीश वर्मा , अभिलाष मिश्रा , विनीत कमलापुरी , मनोज सोनी , विक्रांत सिंह , संतोष कुमार पासवान , मो० दानिश , सुनील अग्रहरी , राकेश जायसवाल , विवेक गुप्ता भैरव प्रसाद, लालू चौरसिया एवं कई और अन्य सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post