अब 104 डॉयल करने पर मिलेगी प्रधानमंत्री मार्त वंदन योजना की जानकारी

विशाल दुबे


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए जारी हेल्पलाइन का नंबर बदला
योजना के तहत पहली बार गर्भवती को पोषण के लिए तीन किस्तों में मिलते हैं पांच रुपये
सिद्धार्थनगर, 18 अगस्त 2022
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के हेल्प लाइन में बदलाव किया गया है। लाभार्थियों को पहले 7998799804 डॉयल करने पर योजना संबंधी सारी जानकारी मिलती थी, लेकिन अब इस नंबर को बदल दिया गया है। अब लाभार्थियों को योजना की जानकारी के लिए 104 टॉल फ्री नंबर डॉयल करना होगा। स्वास्थ्य विभाग इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती को पोषण के लिए तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की राशि देता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक व राज्य परियोजना सेवा अभिनवीकरण परियोजना एजेंसी (सिफ्सा) की अधिशासी निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सीएमओ को पत्र भेज कर बदले गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी है। योजना के नोडल अधिकारी डॉ. एके आजाद ने बताया कि पीएमएमवीवाई सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना संबंधित जानकारी के लिए पूर्व में 10 अंको का हेल्पलाइन नंबर था। लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए इसमें बदलाव कर तीन अंक का नंबर 104 जारी किया गया है। इस नंबर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। योजना की जिला समन्वयक वर्तिका ने बताया कि लाभार्थियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के लिए सीएमओ स्तर से ब्लॉक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि आशा कार्यकर्ता व सब सेंटर स्तर से लाभार्थियों को बदले नंबर की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जनवरी 2017 से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत अब तक 63585 गर्भवती को लाभ दिया जा चुका है।
…………………………
हेल्पलाइन पर अन्य जानकारी भी मिलेंगी


योजना के कार्यक्रम सहायक प्रदीप भारती ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 104 डॉयल करने पर लाभार्थी के सामने तीन विकल्प आएंगे। इसमें पहले विकल्प में एक नंबर दबाकर अपने सामान्य स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी गर्भवती की मौत हो गई है तो इसके बारे में भी सूचना दे सकते हैं। विकल्प में दो नंबर दबाकर परिवार नियोजन संबंधी स्थाई व अस्थाई विधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विशेषज्ञों का परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं। विकल्प में तीन नंबर दबाकर पीएमएमवीवाई संबंधी सभी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
…………………………
पोषण पाते हैं लाभार्थी


बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के तिलकपुर गांव की 23 वर्षीय लाभार्थी रोशनी ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने से लेकर प्रसव बाद तक उन्हें पीएमएमवीवाई योजना के तहत तीन किस्त में पांच हजार रुपये मिले। इस पैसे का उपयोग पोषण युक्त सामग्री दूध, दही, फल और हरी सब्जियां खाने में इस्तेमाल होता है।
इस तरह मिलती है पांच हजार रुपये की राशि


गर्भावस्था का पंजीकरण कराकर प्रथम किस्त में एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच कराने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) द्वितीय किस्त के रूप में दो हजार रुपये की प्रोत्साहन मिलती है। प्रसव के बाद नवजात का पंजीकरण एवं जन्म के तुरंत बाद टीका चक्र (बीसीजी, ओपीवी, डीटीपी एवं हेपेटाइटिस बी) पूर्ण करवाने पर तीसरी किस्त के तौर पर दो हजार रूपये का लाभ दिया जाता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post