बरांव शरीफः उर्से यार अलवी व जश्ने दस्तारे फज़ीलत समारोह सम्पन्न

मो अमान


सिद्धार्थनगर, जनपद के मशहूर दीनी, तालीमी संस्थान बरांव शरीफ में उर्से शुऐबुल औलिया मौलाना शाह मुहम्मद यार अली और जलस ए दस्तारबंदी के प्रोग्राम इख्तिताम पज़ीर हो गए। प्रोग्राम की सरपरस्ती अल्लामा गुलाम अब्दुल क़ादिर अलवी सज्जादा नशीन खानक़ाह व नाज़िमे आला दारूल उलूम फैजुर्रसूल ने की, जब्कि सदारत अल्लामा मुहम्मद आसिफ अलवी अज़हरी और क़्यादत प्रिंसिपल अल्लामा अली हसन अलवी अज़हरी ने की। सुबह बाद नमाज़े फज्र कुरआन ख्वानी, बाद नमाज़े जुहर फातिहा, बाद नमाज़े मग़रिब चादर व गागर का जुलूस निकाला गया। साहिबे सज्जादा ने फातिहा ख्वानी, शजरा ख्वानी, अमने आलम और मुसलमानों के लिए दुआ की, उसके बाद लंगर का एहतिमाम हुआ और जलस ए दस्तारबंदी का प्रोग्राम शुरू हुआ निज़ामत मौलाना अख़तर रज़ा उस्ताज इदारा ने की।
इस मौका पर प्रोग्राम से दारूल उलूम के शैखुल हदीस अल्लामा मुहम्मद राबे नूरानी अलवी, मौलाना मुहम्मद अनवर इंदौर, मुफती अनवार अहमद अमजदी, मौलाना अज़हार अहमद अमजदी और मौलाना शमसुल क़मर ने खिताब किया। नाम व मनक़बत राही बसतवी, मौलाना मुहम्मद अली फैज़ी, सद्दाम राही, इश्तियाक़ अहमद नैपाली ने पेश किए। वहीं 160/ से ज़ायद तलबा की दस्तारबंदी हुई। इस मौका पर दारूल उलूम के असातिज़ा में से शैखुल हदीस मौलाना मुहम्मद इस्माईल अलवी, मौलाना अख़तर रज़ा अज़हरी, मौलाना मुईनुद्दीन अज़हरी, मौलाना मुहम्मद अकील अज़हरी, मौलाना क़ारी ज़ाहिद अली यार अलवी, मौलाना क़ारी अतीक़ अहमद फैज़ी, मौलाना मसऊद अहमद, मौलाना हाफिज़ ग़यासुद्दीन फैजी, मौलाना आफताब आलम उसमानी, मौलाना मुहम्मद हसन, मौलाना अबदुर्रसूल सुबहानी, सय्यद अकील, मौलाना मुहम्मद समी यार अलवी, मौलाना इश्तियाक़ अहमद क़ादरी, मौलाना हबीबुर रहमान, मुहम्मद क़ासिम खान मकतबा कादिरिया वगैरह मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post