लगभग 13 करोड़ की लगत से भवनों के निर्माण का भव्य वरचुअल लोकार्पण संपन्न
थाना चिल्हिया, थाना मोहाना , थाना इटवा , व थाना मिश्रौलिया के भवनों को करदाई संसथा लोनिवि और महिला थाना एवं पुलिस लाइन मे पुलिस आवास निगम द्वारा हुआ है
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । मुख्य मंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा पुलिस आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण बुद्धवार को प्रातः 10:00 बजे लोकभवन लखनऊ द्वारा जिसका जनपद सिद्धार्थनगर में रिज़र्व पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष से सजीव प्रसारण कराया गया ।
जिसमे विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा , विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय , सजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना चिल्हिया, थाना मोहाना, थाना इटवा, थाना मिश्रौलिया व महिला थाना के 07 आवासीय/अनावासीय भवन मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पित किये गए ।
विदित हो कि थाना चिल्हिया। में 32 कर्मियों के लिए हास्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष कुल लागत धनराशि 147.41 लाख रुपये , थाना मोहाना में 32 कर्मियों के लिए हास्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष कुल लागत धनराशि 157.31 लाख रुपये पीडब्लूडी0 द्वारा निर्मित ।
थाना मोहाना में 32 कर्मियों के लिए हास्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष कुल लागत धनराशि 157.31 लाख रुपये पीडब्लूडी0 द्वारा निर्मित ।
थाना इटवा में प्रशासनिक भवन कुल लागत धनराशि 274.72 लाख रुपये पुलिस आवास निगम द्वारा निर्मित, तथा श्रेणी-2 के 04 आवासीय भवन कुल लागत धनराशि 139.14 लाख रुपये पुलिस आवास निगम/48 कर्मियों के लिए हास्टल बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष कुल लागत धनराशि 192.84 लाख रुपये द्वारा निर्मित ।
थाना मिश्रौलिया में 32 कर्मियों के लिए हास्टल / बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष कुल लागत धनराशि 141.40 रुपये जिसका निर्माण पीड़ब्लू डी द्वारा निर्मित हुआ ।
इसी प्रकार से महिला थाना/पुलिस लाईन में 24 महिला कर्मियों हेतु नवनिर्मित हास्टल/बैरक/भवन कुल लागत धनराशि 125.81 लाख रुपये जिसका निर्माण पुलिस आवास निगम द्वारा निर्मित कराया गया । अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बातया कि जनपद के उक्त संशथानो मे लगभग 13 करोड़ की लगत से भवनों का लोकार्पण हुआ ।
मीटिंग को संबोधित करते हुवे विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिल्हिया और शोहरतगढ़ थानों पर प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की प्रशंसा की।
इस दौरान सम्बंधित थानों पर मा0 जन-प्रतिनिधिगण/ग्राम प्रधान/संभ्रांत व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे ।