बेटे की मौत की सूचना पर पहुँचे सांसद जगदम्बिका पाल ने परिवार को बँधाया ढ़ाढस
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। स्थानीय नगर क्षेत्र के लोहिया नगर वार्ड के निवासी राजदेव के लगभग 20 वर्षीय बेटे पिंकू का बीते सप्ताह कूरा नदी में डूब कर मरने के बाद पीड़ित परिजनों को ढांढस बँधाने और शोक संवेदना जताने वालो का सिलसिला जारी है।इस कड़ी में गुरुवार को क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल भी शोकाकुल परिजनो के घर पहुँच कर मृतक की माँ व पिता से मिलकर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह परिजनों के साथ खड़े हैं।उन्होंने कहा कि बेटे को खोने का दुख अविस्मरिणी होता है।इसकी भरपाई संभव नही है।सांसद श्री पाल ने परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद के लिए प्रतिवद्धता जतायी।
गौरतलब है कि बीते 27 अगस्त को मृतक पिंकू भैस चराने के लिए उसका बाजार के कूरा नदी के पास गया था, जहाँ नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव में बहते हुए डूब गया था।जिसका शव अगले दिन 28 अगस्त को दोपहर बाद पड़ोसी जनपद महराजगंज के बेलसड गांव के पास बरामद हुआ था।पीड़ित पतिजनो से मिलने पहुँचे सांसद के साथ पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल, पूर्व प्रधान सरोज शुक्ला, अनूप सिंह , रणजीत सिंह ,सुनील, सोमनाथ मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।