मिश्रौलिया – विघ्न विनाशक गणपति बप्पा के पट खुलते ही गूंजा जयकारा
इसरार अहमद
खुनियांव ब्लाक क्षेत्र के मिठौवा बाजार में श्री गणेश पूजा के प्रथम दिन बुधवार की रात गणेश जी का पट खोला गया। जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी मनोज अग्रहरि ने जैसे ही पट खोला पूरा पंडाल गणेश जी के जयकारे से गूंज उठा। शाम होते ही भक्ति गीतों से भक्तिमय हो उठा। आरती में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। पंडित गिरजेश कुमार मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया गया।
मुख्य यजमान राम उग्रह अग्रहरि व संगीता अग्रहरि रहे।
इस अवसर पर आयोजक अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, श्यामलाल चौधरी, मनीष चौहान, शिवलाल अग्रहरि, मनोज चौधरी, गोपाल जायसवाल, मोनू गौतम, संतोष चौधरी, शिवम अग्रहरी, रवि गौतम, सचिन गौतम सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।