नए शिक्षण तकनीक से कार्य करें सभी शिक्षक

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा में सुधार और गुणवक्ता बढ़ाने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिए गए शिक्षण योजनाओं के आधार पर कार्य करते हुए प्रत्येक छात्र को निपुण बनाना है, यह बात ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर में दूसरे बैच के तीसरे दिन का प्रशिक्षण के दौरान एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह ने कहा। आगे उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत सभी शिक्षक मिशन मोड में कार्य करें। निपुण भारत मिशन का लक्ष्य और समय दोनो निर्धारित है, जिसे हमे ससमय पूरा करना है। सभी शिक्षक अपने स्कूल के प्रत्येक छात्र को निपुण बनाने का कार्य करें। सभी छात्र निपुण होंगे तब एक स्कूल निपुण बनेगा। इसी तरह ब्लॉक, जनपद, प्रदेश और देश निपुण बन जायेगा। सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने स्कूलों में सौ प्रतिशत इसे लागू करने का कार्य संचालित करें। तीसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को गणित और भाषा में छात्रों का आकलन कैसे करना है, वार्षिक ट्रैकर, साप्ताहिक एवम साविधिक आकलन ट्रैकर और कार्यपुस्तिका ट्रैकर को कैसे भरना है, के बारे में बताया गया। भाषा शिक्षण में डिकोडिंग, मौखिक भाषा आकलन, गणित सीखने के क्रम, कक्षा प्रक्रिया, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, कार्यपुस्तिक, बिग बुक आदि पर चर्चा की गई। मौसम प्रतिकूल होने के बाद भी शिक्षकों की पूरी उपस्थिति रही। प्रशिक्षक राम निवास यादव, कामिनी गुप्ता और सुनिल गौतम द्वारा भी विभिन्न सत्रों में चर्चा गतिविधि और वीडियो प्ले किया गया। इस दौरान फौजिया नाज, नगमा बानो, सुलेखा चौधरी, अंजली,प्रतिभा, रिया यादव, अनीता, आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post