मिश्रौलिया – मधवापुर कला सड़कों पर गड्ढों का जाल यात्री हो रहे बेहाल
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर।इटवा विधानसभा क्षेत्र के मधवापुर कला चौराहे से होरिलापुर पुल होते हुए शोहरथगढ जाने वाली मार्ग जो मुख्यालय पर जाती है व बांसी विधानसभा क्षेत्र चेतिया से बांसी जाने वाली मुख्य मार्ग है जो बांसी से मुख्यालय जाने वाली मार्ग को जोड़ती है इस रास्ते से लगभग हजारों के संख्या में लोगों का आवागमन होती लेकिन इस रास्ते पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि भाजपा सरकार में गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था लेकिन यहां मुक्त नहीं हुआ बल्कि एक दिन के बारिश पर रास्ते पर पानी ही पानी नज़र आ रहा है और बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग इस रास्ते से जाने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है हम लोग का कोई विधायक या मंत्री पुरुषा हाल नहीं जब इलेक्शन का समय आता है तो हमारे यहां के नेता आकर बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और जीतने के बाद मैं कोई नहीं दिखाई दे रहा है ग्राम प्रधान, आजहुरद्दीन, रतनपुर प्रधान, प्रतिनिधि, प्रेमशेवक चौधरी, मधवापुर कला प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रशीद,बालगोबिंद,राम सुभाष, राजिंदर कुमार, विश्राम विश्वकर्मा, कुतबुल्लाह चौधरी,रामकल,रामबेलास,इस क्षेत्र के आदि लोगों ने इस रास्ते को जल्द से जल्द बनाने का प्रशासन से मांग करते हुए ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम की बात कही