सूखा ग्रस्त फसलों के सर्वे का काम सुरु
abhishek shukla
डुमरियागंज। अपेक्षा से कम हुई बारिश और सूखे की समस्या से जूझ रहे किसानों की शासन ने सुध ली है। शासन के निर्देश पर शुक्रवार से फसलों की क्षति का सर्वे का काम शुरू हो गया है। पहले दिन एसडीएम और तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम 12 गांवों में पहुंची और फसलों का जायजा लिया। डीएम के जरिए शासन को सर्वे रिपोर्ट भेजी जाएगी।
एसडीएम व तहसीलदार डुमरियागंज ने शुक्रवार को क्षेत्रीय लेखपालों की टीम के साथ सूखे के संबंध में बैठक की। बताया कि अल्प वृष्टि व सूखे के कारण फसलों के नुकसान के संबंध में शासन से सूचना मांगी जा रही है। इसके बाद एसडीएम अभिषेक पाठक व तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा क्षेत्रीय लेखपालों के साथ तहसील क्षेत्र के ग्राम बसडिलिया, भगवानपुर, सुरजी, नौवागांव, जिमड़ी, तुरकौलिया तिवारी, पिपरा रामलाल, झहराव, खोरिया रघुवीर सिंह, डोकरा, भग्गोभार, अजगरा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान सूखे की स्थिति का आंकलन किया। लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, गंगोत्री प्रसाद, राजेश मणि आदि मौजूद रहे।