सड़क बना तालाब शोहरतगढ़ विधानसभा का भैसहवा चौराहा है साहब तालाब नहीं
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भैंसहवा गांव के बीच होकर मुख्य मार्ग होरीलापुर घाट तक जाती है यह सड़क पिछले पांच वर्षों से जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार रहा है बभनी इलाका लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर अगर ऐसा ही रहा तो इस मुख्य मार्ग पर लोग नाव से यात्रा करने को मजबूर होंगे।
इसरार अहमद
बभनी चौराहा सिद्धार्थनगर – शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के भैसहवा चौराहे पर सड़क बना तालाब जिम्मेदार बे ख़बर ग्रामीणों के मुताबिक इस सड़क का दुर्दशा तकरीबन 5 साल से बना हुआ है । इस समस्या को जिम्मेदार को अवगत कराने के बावजूद किसी के कान में जूं तक भी नहीं रेगता इस सड़क का मरम्मत अभी दो साल में पूरा भी नहीं हो सका कि शोहरतगढ़ से परसौहिया, तक ही बना कर छोड़ दिया गया भैसहवा चौराहे पर सड़क में बने तालाब में से दर्जनों गांव भैहसहवा, छपिया गंगवा,सेखुईय्या, भटमला, सोनबरसा, टेढ़वा,नगपरा,नगपरी,भपसी, आदि गांव के लोगों को गुजरना पड़ता है इस रास्ते से शोहरतगढ़ होते हुए जिला मुख्यालय भी जाना होता है जो सड़क टूटते टूटते गहरी हो चुकी है इन दिनों लोग पानी से भरी सड़क पार करते समय कीचड़ पानी में ही फंस जाते हैं और निकलने के लिए उन्हें दूसरों का सहारा लेना पड़ता है। सड़क पर 20 से 30 फुट तक के बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आवागमन में क्षेत्रीय लोगों सहित शोहरतगढ़ बांसी जाने वालों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिदिन 10 से 15/लोग सड़क के पानी में अपने गाड़ी से गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं साथ ही उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं इस सड़क के मरम्मत करने के लिए ग्राम प्रधान,राजेंद्र गोतम,अजय कुमार,नूरहसन, सैफुल्लाह,जगदीश, राजेंद्र, सुभाष,सैदुल्लाह,रामहित, रमेश, शत्रुघन, मोहम्मद अहमद, पप्पू, बृजबिहारी, कैलाश आदि लोगों ने प्रशासन से सड़क के मरम्मत की मांग की है।