सिद्धार्थ नगर – एस टी एफ ने फर्जी शिक्षक को भेजा जेल
सिद्धार्थ नगर जनपद कहने को कृषि आधारित जिला है लेकिन पूरे प्रदेश में जनपद शिक्षक माफियों का गढ़ रहा है लगातार फर्जी शिक्षक पकड़े जा रहे हैं और भी लगभग सैकड़ों शिक्षक फर्जी है जिनकी पकड़ धकड़ होनी चाहिए।
अभिषेक शुक्ल
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। जनपद के डुमरियागंज पुलिस व एसटीएफ गोरखपुर ईकाई ने फर्जी मार्कशीट के सहारे दूसरे के नाम पर नौकरी करनेवाले शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के थाना चिलुआताल के अन्तर्गत नकहा जंगल निवासी मनोज कुमार जायसवाल पुत्र रामनाथ जायसवाल फर्जी मार्कशीट,दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा था।
फर्जी मार्कशीट लगाकर कर रहा था नौकरी, STF ने पकड़ा पकड़े गए फर्जी शिक्षक की पहचान गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा जंगल के मनोज कुमार जायसवाल पुत्र रामनाथ जायसवाल निवासी के रूप में हुई है।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में दूसरे की जगह नौकरी करने वाले गुरुजी को STF गोरखपुर यूनिट ने शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया है।पकड़े गए फर्जी शिक्षक की पहचान गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा जंगल के मनोज कुमार जायसवाल पुत्र रामनाथ जायसवाल निवासी के रूप में हुई है।