उसका बाजार – आकाशीय बिजली गिरने से 14 वर्षीय बालक बना काल का ग्रास
Devendr srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। मुकामी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम छितरापार में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 14 वर्षीय बालक मृतप्राय होगया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम निवासी किशोर का 14 वर्षीय पुत्र विकास गांव के दक्षिण सीवान में गया था। तभी आसमान में छाए बादल में गरज चमक होने लगी। आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में बालक आ गया और मौके पर ही गिरकर मृतप्राय होगया। घटना की सूचना फैलते ही बालक के घर मे कोहराम मच गया। ग्रामीण स्तब्ध हो गये।समाचार लिखे जाने तक परिजन बालक को अस्पताल जाचुके थे।