खुनियांव ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ का मासिक बैठक हुआ संपन्न, उत्पीड़न को लेकर सौंपा ज्ञापन
इसरार अहमद
खुनियांव ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ के मासिक बैठक किया गया जिसमें प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष के विजय कुमार पाण्डेय के मौजूदगी खुनियांव ब्लॉक के (BDO) धनंजय सिंह को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सभी मौजूद लोगों को प्रधान संघ के बारे बताया एकता बहुत बड़ी ताकत होती है हम लोगों को एक हो कर रहना होगा जिससे हमारे ग्राम प्रधानों के साथ जो उत्पीड़न किया जा रहा है इससे हम लोग एक होकर लड़ाई लाड सकते हैं एकता बहुत बड़ी ताकत है एक जुट होकर कोई भी कार्य किया जाए तो बड़ी से बड़ी हस्तियों को झुकना पड़ता है इसलिए हमें एक जुट होकर रहने ही भालाई है हमारे किसी भी ग्राम प्रधान को अगर किसी ब्लाक के अधिकारियों पुलिस कर्मियों, गांव के दबंग लोगों द्वारा अगर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किया जा रहा है तो हमारे साथ जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष व्यास पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार पांडे के साथ अपने प्रधान साथियों के साथ उत्पीड़न हो रहा है तो हर वक्त उन लोगों के साथ हमारी पूरी टीम खड़ी रहेगी न्याय दिलाने का काम किया जाएगा चाहे हम लोगों को ब्लॉक से तहसील तक तहसील से जिला तक जाना पड़े अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि हमारे किसी प्रधान के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे मुझे अपने प्रधान के साथ खून बहाने का भी वक्त आएगा तो हम सब मिलकर एकता का मिसाल कायम करेंगे मंडल अध्यक्ष व्यास पांडे ने कहा कि हम लोगों को एक होकर रहना होगा एक रहने में हमें लोगों की भलाई है चाहे किसी भी चीज की लड़ाई लड़ना पड़ेगातो मुझे एकता की जरूरत होती है खुनियांव ब्लॉक परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार पांडे के साथ पावन मिश्रा,ब्यास पांडे,डा,अकबर , पप्पू चौरसिया, राकेश त्रिपाठी, संजय,विनोद,सुरेंद्र,दुर्गेश,नीलू सिंह, प्रेम सेवक चौधरी, अब्दुल मौईद,आदि लोग के साथ मासिक बैठक सम्पन्न हुई है