शासन की मंशा के विपरीत नई परंपरा लागू करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – थानाध्यक्ष
Abhishek shukla
सिद्धार्थनगर नवरात्रि में दुर्गा पूजा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर नगर पंचायत स्थित पुलिस चौकी बढ़ने के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक गुरुवार की शाम को थाना प्रभारी ढेबरूआ हरिओम कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा ने अध्यक्षता करते हुए दुर्गा पूजा समिति के लोगों से पानी बिजली रामलीला मैदान की साफ सफाई दुर्गा पंडाल के पास दानपात्र आज की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने तथा सुरक्षा समिति आदि चीजों पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरानी परंपरा के अनुसार ही शांति पूर्वक त्योहार मनाए। शासन की मंशा के खिलाफ नई परंपरा लागू करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर के व्यापारी व संभ्रांत लोगों ने भी नगर पंचायत के अंदर होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने सुझाव रखे, जिस पर उन्होंने समाधान कराए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आप लोगों के साथ है। कहीं पर किसी को कुछ भी गलत लगे तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें। त्यौहार में खलल डालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आप लोगों के साथ है। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने की नैतिक जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है। इस अवसर पर एसएसबी के उपनिरीक्षक अंग्रेज सिंह हिंदू युवा नगर गणेश अग्रहरी, संजय जयसवाल ,भानु प्रताप सिंह, मनोज पांडे, विजय शर्मा, बृजेश कुमार वारी ,अर्जुन यादव, सुनील अग्रहरी ,सभासद राज कुमार अग्रहरी ,कन्हैयालाल मित्तल, राधेश्याम शर्मा ,मोहम्मद वसीम, कफील खान, मोहम्मद अख्तर, आदि लोग उपस्थित रहे।