प्रधान संघ ने थाना प्रभारी को सौंपा माँग पत्र
इन्द्रेश तिवारी
आज, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान संघ सिद्धार्थ नगर ने थाना प्रभारी शोहरतगढ को एक माँग पत्र सौंपा है। जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा की अगुवाई में शोहरतगढ थाना क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाकों के ग्राम प्रधानों ने थाना प्रभारी एक मांग पत्र सौंपा है। जिसके मुताबिक थाना कार्यालय पर प्रधानों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था, ग्रामीण इलाकों में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पहले ग्राम प्रधान को दिया जाए, रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारी जिस गांव में भी जाए तो ग्राम प्रधान से मुलाकात करें, बीट पुलिस कर्मियों का मोबाइल नम्बर गांव -गांव पेंट से लिखवाया जाए, ग्राम पंचायतों की बैठकों में चौकी दार को भेजा जाए आदि की मांग की गई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शोहरतगढ पंकज पांडेय ने कहा है कि प्रधान संघ की मांग को पूरा किया जाएगा। मांग पत्र देते समय जफर आलम, नीरज सिंह,अजयनाथ चौहान,कैलाश,वीरेंद्र जायसवाल, करम हुसैन, ब्रह्मदेव मिश्र,राममिलन चौधरी,अजय मिश्र,शिवशंकर चौधरी विजय कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।