पंचायती व्यवस्था में 73वां संशोधन लागू करे सरकार-चंद्रमणि यादव
रमेश कुमार गुप्ता
सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बर्डपुर ब्लॉक इकाई की बैठक शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।
अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने बैठक में कहा कि प्रधानों को अपनी मजबूती करने लिए एक होना पड़ेगा। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत गठन है। अगर इसको लागू कर दिया जाय तो प्रधानों के अधीन 29 विभाग और जुड़ जाएगा। जो प्रधान के निगरानी में काम करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा ब्लाक स्तर पर संगठन को मजबूत करना पड़ेगा तभी जिला व प्रदेश की इकाई मजबूत होगी। तमाम गांव में पंचायत भवन नही है। कुछ जगहों पर लोग पंचायत भवन को कब्जा कर रखे हैं। इस हालत में कम्प्यूटर कहा लगाया जाएगा। आईडी पासवर्ड संविदा कर्मी के पास न होकर ग्राम सचिव के पास होना चाहिए। प्रधानों के पास बहुत ज्यादे अधिकार हैं। बस पहचानने की जरूरत हैं। तभी हमारा शोषण बंद होगा। एकता नही रहेगी तो हमारे अधिकारों का हनन होता रहेगा। ब्लाक के सभी कर्मचारी प्रधानों से सलाह लेकर ही कार्य करें। ब्लाक अध्यक्ष ई. प्रदीप चौधरी ने कहा हमारे सम्मान के सामने कोई भी आएगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। शिकायत पर गांव में कोई भी जाच हो तो अधिकारी प्रधान के साथ जांच करे। गुप्त तरीके से जांच बंद होना चाहिए। गांव के विकास के लिए हम सभी प्रधान मेहनत से कार्य कर रहे हैं। अनावश्यक परेशान किया जाएगा तो संगठन मुहतोड़ जबाब देगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चौधरी, जिला प्रवक्ता विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय पासवान व महासचिव शिव सागर यादव ने भी अपनी बातें रखी। मुलायम सिंह, ओमप्रकाश लोधी, इरफान, संतोष पांडेय, असगर अली, नरसिंह चौधरी, संतोष चौधरी, वजहुल कमर, मोहम्मद सईद, लालजी जायसवाल, ईश्वर चंद्र, रमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।