तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर समपन्न
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बासी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का समापन हुआ हुआ। प्रशिक्षण में बच्चों को अपने दिनचर्या में सही आदतों का पालन जिसमे सही तरीके से हाथ धोना मुख्य है, इसको न करने से अनेकों बीमारियाँ पनपती हैं, आदि विषयों के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को छात्र छात्राओं के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल दस बच्चों को हेल्थ एवं वेलनेस एनिमेटर के तौर पर चुना गया। इन दस छात्र छात्राओं को नेतृत्व विकास कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से हेल्थ एण्ड वेलनेस एनिमेटर अपने विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित विषयों पर समाज एवं विद्यालय के छात्रों को जागरूक करते रहेंगे।
प्रधानाचार्य कंचन ने जे पी एम सोसाइटी और प्रगति गुप्ता जिला परियोजना समन्वयक का आयोजन करने के लिए अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी।
प्रशिक्षण का संचालन करते हुए प्रगति गुप्ता ने सभी अध्यापकों स्नेहा श्रीवास्तव, दीप्ति पांडे, मोनिका यादव एवं प्रियरंजना सोनी का अभिवादन किया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक संचालित करने में प्रतीक्षा ओझा ब्लॉक प्रोग्राम कोऑर्डनैटर ने सहयोग किया।