भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा के अवसर पर किया वृक्षारोपण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सेवा पखवाडा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंखयक मोर्चा द्वारा मिठवल मण्डल क्षेत्र के ग्राम खैराटिया पोखरा डुमरियागंज में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा खालिक रहमान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब अल्पसंख्यक समुदाय को अपना हक मिल रहा है, और भारतीय जनता पार्टी के प्रति मुस्लिम समुदाय का जुड़ना यह बताता है कि अब लोग विपक्ष के गंदी मानसिकता को समझ चुके हैं। अब अल्पसंख्यक समुदाय किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है। मिठवल मंडल अध्यक्ष रमेश धर द्विवेदी, नदीम अज़ीमुल्ला, जिलापंचायत प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह जी, जिलामंत्री अतीउल्लह शाह, जिला मीडिया प्रभारी रशीद, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय गौतम, रुद्र यादव, कुद्दूस अहमद, इरशाद, हजी शौकत अली, मझारू, इश्तियाक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे