सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा ने किया वृक्षारोपण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा रहे तथा अध्यक्षता नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा जतिन चौबे ने किया व कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप अग्रहरि रहे।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरणीय एकजुटता का प्रतीक है इस दैवीय प्रयास में सम्मिलित होकर हम सभी को जीवनदाता वायु ऑक्सीजन प्रदान करने वाले इन पौधों को लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।
जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने सभी उपस्थित अतिथि गणों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर लगातार वृक्षारोपण के कार्यक्रम संचालित करता रहता है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास पाण्डेय, राहुल गुप्ता, अभिषेक पांडेय बॉबी, लोकेश पांडेय राहुल, धीरज जायसवाल, लक्ष्मन गुप्ता, धीरेंद्र वर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।