बांसी विकास खण्ड के ग्राम प्रधान संगठन के आरोपों की निंदा
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर।खुनियांव विकास खण्ड में मनरेगा महासंघ की बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी। जिसमें बांसी विकास खण्ड के ग्राम प्रधान संगठन द्वारा लगाए गए आरोपों की कडी निन्दा की गयी।
रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष खुनियांव अखिलेश मौर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक को ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दो दिन पूर्व बांसी विकास खण्ड में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा लगाए गए आरोपों का हमारा संगठन विरोध करते हुए कडी निन्दा करता है।
बैठक में मनरेगा कार्यों में निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से कार्य करने, अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही न करने का सकंल्प लिया गया। आगे कहा गया कि सभी लोग अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन करें।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा विगत 2 दिन पूर्व बांसी बलाक में खंड विकास अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक और सचिव अधिक कमीशन लेते हैं। जिसका हमारा संगठन खंडन करता है।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों एवं सचिवों के छवि के धूमिल किया गया है।
ज्ञापन देने के उपरांत विभिन्न अखबारों में भी इस खबर को प्रकाशित करवाया गया और जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा अखबारों के कटिंग को अपने फेसबुक पेज से शेयर किया गया। जिसका हमारा संगठन कडे़ शब्दों में निंदा करता है।
आगे यह अपेक्षा करता है कि भविष्य में इस तरह से प्रधान संगठन द्वारा किसी भी कर्मचारी की छवि धूमिल नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में ऐसा होगा तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
बैठक में दिनेश चंद्र, प्रेम नारायण उपाध्याय, शिवानंद मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, अनीता सिंह, चंद्रशेखर, घनश्याम, अभय प्रताप सिंह, शिवकुमार विश्वकर्मा, अनिल,कमलेश जैयसवाल,श्यामसुंदर, बालगोबिंद, सुभाष मौर्य, तकनीकी सहायक सुभाष उपाध्याय, दिलीप त्रिपाठी एवं सचिवगण पीयूष पाण्डेय, हरेंद्र नाथ पाण्डेय, जय सिंह गुप्ता, विरेंद्र कुमार एवं सुजीत जायसवाल सहित भारी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।