अमीरों का कर्ज माफ गरीब सलाखों के पीछे – ओम प्रकाश राजभर

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थ नगर बड़हरघाट मंदिर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की विशाल सावधान जनसभा के तहत ओम प्रकाश राजभर ने आगनतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहां की दारु मुर्गा के प्रलोभन देकर नेता वोट मांगते हैं गरीब के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं अमीरों के बच्चे प्राइवेट में पढ़ते हैं।

जिला सिद्धार्थनगर में कुल 18 थाने हैं जिसमें जातिगत आधार पर कितना प्रतिनिधित्व दिया गया है किस जाति के आबादी कितना है कोई नेता नहीं बता सकता है राशन कार्ड में यदि 5 लोगों का नाम है तो दो ही लोग को राशन दिया जाता है।

पढ़ाई में स्वरोजगार के लिए कक्षा चार से ही तकनीकी शिक्षा दिया जाए एक समान शिक्षा क्यों नहीं दिया जाता है कर्ज के मामले में अमीरों का कर्ज माफ कर दिया जाता है गरीबों का क्यों नहीं इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष हाजी बरकत अली ने पत्र देकर मांग किया परासी नाले में पुल बनवाया जाए तो उन्होंने कहा की 4 हजार लोग क्यों नहीं विधायक को घिरते हैं मैंने तो सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ा लड़ता रहूंगा ।

बिहार में दारू का हवाला देते हुए महिलाओं ने बेलना व झाड़ू लेकर उग्र होकर लड़ी तो नीतीश सरकार को दारू बंद करना पड़ा और यहां पर भी दारूबंदी होना चाहिए हमरा सावधान रैली यात्रा 27 अक्टूबर को पटना में जाकर समाप्त होगा इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सालीक यादव, राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर, अति पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष डॉ संजय चौहान ,डॉ रामनिवास राजभर, सुनील पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष, बृजभूषण मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री महादेवा विधायक दूध राम जी, गाजीपुर जखनीया विधायक वेद राम जी, केशव राजभर, राम चंद्रर निषाद ,महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती अमरावती देवी, चंद्रभान ,अवध राम निषाद ,रवि वर्मा ,राजा राम , ज्ञान निषाद राममिलन निषाद आदि लोग मौजूद रहे|

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post