विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा अंतर्गत दर्जन भर दुर्गा पंडालों का दौरा कर लिया आशिर्वाद


निज़ाम अंसारी


दुर्गा पूजा त्योहार के मद्दे नजर शोहरतगढ़ विधायक ने विधान सभा क्षेत्र के दर्जन भर गांव का दौरा कर नव युवक मंगल दल के लोगों से मिलकर कुशल क्षेम करते हुवे माता रानी का आशीर्वाद लिया ।
अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान
नवयुवक दुर्गा पूजा मित्र मंडल महथा बाजार में आयोजित दूर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होकर सनातनियों के जीवन में सुख-समृद्धि आये इसकी मंगल कामना की ।
इसी क्रम में बाणगंगा चौराहा पर मनीष गुप्ता एवं चंदन चौहान के संयोजन में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति व नवयुवक मित्र मंडल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होकर बधाई दी।
और आगे बढ़ते हुवे आज अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के पिकौरा तुलसियापुर में घिसियावन यादव के ब्रह्मभोज में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। इस दौरान समस्त शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।
इसी क्रम में तालकुण्डा टोला केवटालिया में नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पुजा महोत्सव में शामिल होकर मातारानी के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान उमेश चंद्र निषाद ( ज़िला सचिव, निषाद पार्टी) के साथ इसी गाँव में टोला केवटालिया में ही एक और पूजा मंडप का दर्शन कर संयोजक गम्मू चौहान से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना। विधायक ने इस भ्रमण के दौरान वहाँ के स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निदान हेतु उचित पहल भी किया।
और विधायक के कठेला पहूंचते ही लोगों की भीड़ ने विधायक को घेर कर सम्मान दिया कठेला कोठी में गोविंद चौरसिया उर्फ़ टीकाधारी से भेंट-मुलाक़ात कर क्षेत्र की जानकारी लेते हुवे बहूती कुटी , मेंहदानी , सिसवा पोस्ट में दर्शन कर जनता से भेंट की।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post