शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नकाही में तटबंध टूटते ही गांव में मची चीख पुकार के बीच अपनों को रात भर सहेजता रहे ग्रामीण
बाढ़ से बचाव व रोकथाम के प्रयास नाकाफी कहाँ गया आपदा प्रबंधन अधिकारियों की लापरवाही बनी मुसीबत
ग्राउंड जीरो से निज़ाम अंसारी इन्द्रेश तिवारी और अभिषेक शुक्ल की रिपोर्ट
राप्ती नदी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है वृहस्पतिवार को रात में नकाही गांव में 7 बजे बांध टूट जाने से बांध से सटे गांव में कोहराम मच गया हर तरफ भागो बचाओ विधा उधर आते जाते लोग अपनो को सुरक्षित करते सामानों को हटाते हुवे पूरे गांव अफरातफरी का आलम था। विधायक विनय वर्मा शुक्रवार को बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम बैजनाथा मे बंधा कटान का निरीक्षण करते हुवे प्रभावित ग्राम सभा बैजनथा, नकाही, बरेनिया, भपसी, बटमला, बभनी ,भैंसहवा,जमहरिया, शिर्सिया राजा,डबरा, शिर्सिया मिश्र, परसोहिया, खेतवल मिश्र,बंगवा , छपिया गंगवा, कुलंगवापुर, सेखुईया, कुसमहर, गायघाट, महरथा, गुलरिया, नगपरा, नगपरी, में पहुँचकर लोगों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी इसी कड़ी में नदी के दूसरी तरफ रामापुर , नदवालिया , अमहवा कोमरी मेंविधायक के भाई हरीश वर्मा ने मोर्चा संभाले रखा उन्होंने लोगों से मिलकर हाल जाना वहां पर एक नाव की व्यवस्था कराई उसपार फँसे जनता- के बीच राहत सामग्री जैसा खाना-पानी व अन्य जरुरत के सामान का वितरण विनय वर्मा ने सहयोगियों के साथ मिलकर किया । इस काटान वाले स्थान पर मौजूद होकर बाढ़ से बचाव हेतु ndrf की टीम लगाई 2 नाव और 2 स्टीमर eingine वाले बोट व बाढ़ रोकने के अन्य प्रबंध करवाये।
बताते चलें कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राप्ती नदी का जल स्तर लगातार भारी बारिश की वजह से बढ़ गया है और तटबंधों को समय से पहले मरम्मत नहीं कराए जाने से कई स्थानों पर रिसाव हुवा मौके पर सूचना पाकर भी अधिकारी उसे रोकने का प्रयास नहीं किये जिसकी वजह से कई स्थानों पर तटबंध टूट गए हैं ।
ताजा मामले में नकाही में तटबंध टूटने से लगभग 50 गांव में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है प्रशासन स्तर पर प्रयास रंग नहीं लाया लोगों को सबसे ज्यादा नाव की मांग करते हुवे देखा गया जिससे वह अपने जरूरत का सामान और भयंकर स्थित में गाँव से समय रहते निकासी कर सकें ।
विधान सभा क्षेत्र में 10 बजे दिन तक जकमकहिरिया से भैंसहवा तक रोड पर कमर तक पानी चल रहा था जिसे देखते हुवे मार्ग बंद कराया गया