सिद्धार्थनगर – पंचायतीराज ग्राम प्रधान संघ ने बाढ़ पीड़ितों में बांटे लंच पैकेट

इन्द्रेश तिवारी


जनपद में आई बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों की मदद के लिए पंचायतीराज ग्राम प्रधान संघ
ने पहल करते हुए वृहस्पतिवार को भोजन व अन्य जरूरत की सामग्री के साथ बढ़नी ब्लॉक के
रेकहटगांव नजरगढ़वा की ओर रवाना हुये और लगभग पांच सौ जरूरतमंदों में लंच पैकेट वितरित की। प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा और बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौबे के नेतृत्व में बांटे गए । इस दौरान एस डी एम शोहरातगढ़ , हरिओम कुशवाहा थानाध्यक्ष ढेबरुआ सहित ग्राम प्रधान ,सुरेंद्र , सुनील सिंह जफर आलम, अज़ीज़ , राधेश्याम ,मोबस्सीर , इमरान ,सूर्य प्रकाश पांडेय ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post