शोहरतगढ़ – बढ़ता ही जा रहा है राप्ती नदी का तेवर बरैनिया नकाही नईडहर के बीच बांध टूटा गांव में कोहराम

इसरार अहमद / इन्द्रेश तिवारी

शोहरतगढ तहसील क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती नदी ने मचाया बवाल वृहस्पतिवार सुबह से ही बरैनिया गांव के समीप बंधे में रिसाव हो रहा था जिसे रोकने की भरसक प्रयास ग्रामीणों द्वारा की गई थी पर मामला काबू में नहीं आ पाया आज रात साढ़े सात बजे बरैनिया नइडहर नाकाही के बीच में बाध टूट गया है एक दर्जन गांव में कोहराम मचा हुआ है।


पानी तेजीसे एक के बाद एक गांव को अपना शिकार बना रहा है ।कयास यह भी लगाया जा रहा है कि पकड़ी बभनी भैंसहवा मार्ग भी हो सकता है बैंड

error: Content is protected !!