बढ़या चौराहे पर विद्दुत समाधान कैंप का आयोजन

इसरार अहमद

विद्दुत विभाग की ओर से गुरुवार को बढ़या चौराहे पर समाधान कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें कुल सात शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसके निस्तारण हेतु कार्यवाही की गई। दस हजार रुपए के अधिक बकाएदारों में कुल पांच उपभोक्ताओं का विद्दुत , विच्छेदन किया गया और चार उपभोक्ताओं से बीस हजार पांच सौ इकसठ रुपए जमा कराया गया।
इस बैठक में जे ई अनूप कुमार यादव, अंजनी मद्देशिया (टी जी 2 ) अजय कुमार मीटर रीडर, राम अवतार, रमेश विश्वकर्मा लाइन मैन , पप्पू विश्वकर्मा, गोविंद प्रसाद आदि मौजूद रहे।
बेलवा फीडर के जे ई अनूप कुमार यादव ने बताया कि दस हजार रुपए से अधिक बकाए दारों का कनेक्शन विच्छेदन का अभियान समय समय पर चलाया जा रहा है, और क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर बैठक कर कैंप लगाकर समस्यायों का समाधान भी किया जा रहा है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post