सिद्धार्थ नगर – बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कनेक्टिविटी के लिए स्टीमर की दरकार
एस खान
तुलसियापुर – कठेला तुलसियापुर के बीच में बाढ़ से प्रभावित एक दर्जन गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है ।ज़िज़ कारण से ग्रामीणों को अपने दैनिक सामानों जरूरतों को पूरा करने खासा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बाढ़ प्रभावित गांव मटियार उर्फ भुतहवा बाढ़ की वजह से लोगो का जन जीवन बहुत बुरी तरह प्रभावित हुवा है आज चार दिन बीत जाने के बाद भी भी लोगो के घरों में पानी भरा हुवा हैं तुलसियापुर से कठेला जाने वाली सड़क पानी में डूबा है कई जगह पर पानी का बहाव बहुत तेज है लोगो को सबसे ज्यादा पीने के पानी और गैस सिलिंडर की उपलब्धता को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है।
क्षेत्र में बाढ़ की समस्या है लोग जान जोखिम में डाल कर अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बाढ़ में निकलना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों की मांग है कि आवागमन की समस्या है जिसका समाधान होना जरूरी है जिससे हम ग्रामीण बाहर निकलकर अपनी जरूरतों का सामान लाया जा सके।
आवागमन चालू रखने के लिए ग्रामीणों ने स्टीमर की मांग की है।