सिद्धार्थ नगर – राप्ती का कहर बनकर टूटा सैकड़ों गाँव जलमग्न लोग अपने घर गाँव छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए रवाना , बैलिह्वा गाँव को खाली कराया गया
निज़ाम अंसारी / इसरार अहमद / अभिषेक शुक्ल मिश्रौलिया सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थ नगर में भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया पानी के भारी दबाव में मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के होरिलापुर से पक्शिम इटवा तहसील अन्तर्गत बूढ़ी राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने से सोनौली नानकार गांव के निकट बाँध टूट गया है जिससे दर्जन भर गाँव पानी में बुरी तरह से डूब चुकें है ग्रामीण दूसरी मंजिल पर रहने को मजबूर हैं आवागमन बंद है |
बाढ़ का पानी एनी गाँव को भी अपने चपेटे में लेते हुवे आगे बढ़ रहा | ग्रामीणों के मुताबिक 200 गाँव में पानी भरने की आशंका है | बुद्धवार को बाँध में रिसाव की सूचना थी जो आधी रात लगभग 1:00 बजे टूटा, गांव में घुसा पानी।
तटबंध टूटने से मधवापुर कला चौराहे से बांसी जाने वाला मार्ग पूरी तरह डूब गया है लोग बंधे से आते जाते देखे गए |
वहीं दूसरी ओर मधवापुर से कठेला जाने वाला मार्ग पर भी आवागमन बंद है बाढ़ का सबसे जादा प्रभाव बैलिह्वा गाँव में दिखाई दे रहा है पूरा गाँव बाढ़ में डूब चूका है ग्रामीण अपना घर छोड़कर किसी तरह से सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं ज्यादातर परिवार बंधे पर अपना आशियाना बना रहे हैं उनके पास खाने पीने का सामान नहीं है कमोबेश यही स्थित एक दर्जन गाँव सनौली नानकार ,गौरडीह,लमुईया,नबेल,बडुवा,धोबहा,पठानडीह,नावाडीह,बोधेडीह,कुकरभुकवा, उडवलिया, सोनबरसा ,गौनरा में होने ही वाली है |
बांध कटने की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह मय फोर्स पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जान माल की सुरक्षा में जुट गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है और न कटान को बंद कराने का ही प्रयास हुवा बाढ़ में डूबे गाँव की स्थित विकत होती जा रही है |
,