मिश्रौलिया – बूढ़ी राप्ती नदी का तटबंध सोनौली के निकट टूटा एक दर्जन गांव में पानी भरा 50 गांव में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
इसरार अहमद / अभषेक शुक्ल
इटवा तहसील अन्तर्गत पूर्व उत्तर स्थित बूढ़ी राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने से सोनौली नानकार गांव के उत्तर स्थित बांध बीती मध्य रात लगभग 1:00 बजे टूटा, गांव में घुसा पानी।
ग्राम प्रधान तेज प्रताप जायसवाल ने बांध कटने को लेकर सिंचाई विभाग के जे ई व स्थानीय पुलिस को दी सूचना।
बांध कटने की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह मय फोर्स पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जान माल की सुरक्षा में जुट गए।
वहीं सिंचाई विभाग को सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंचे जिम्मेदार।
ग्रामीणों का आरोप है कि बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है अगर विभाग नहीं चेता तो बांध और स्थानों पर कट सकती है, बांध से सटे क्षेत्र के कई हिस्सों में रिसाव जारी है, ग्रामीण रिसाव को बंद करने में जुटे हुए हैं।