बांसी – बाढ़ में पीने का पानी तलाश रहे ग्रामीण बूंद को तरसे

संजय मिश्रा

सिद्धार्थनगर- बांसी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मेचुका चारो तरफ से बाढ की पानी से घिर गया है जिससे पूरा गांव बाढ के पानी से जलमग्न है।


सबसे बडी समस्या ग्रामीणो को प्यास बुझाने को है क्योकि गांव के सभी नल पानी मे डूब गए है।
मेचुका के क्षेत्र पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह ने बताया कि मेचुका छोटका डीह की स्थिति बहुत खराब है यहा के लोग प्यास बुझाने के लिए पानी मे पानी की तलाश कर रहे है।


दिग्विजय सिंह ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि छः माह पहले हम लोग ब्लाक स्तर से जिला तक साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किये थे।जिस पर डी पी आर ओ ने नल के उच्चीकरण करने का आदेश भी किये थे। ग्राम के सचिव रिंकू कश्यप अगर चाहे होते तो नल को ऊंचा करके साफ-सफाई करवा दिये होते, लेकिन सचिव रिंकू कश्यप के लापरवाही के चलते नल का उच्चीकरण नही हो पाया। जिससे आज पूरा गांव पानी के संकट से झेल रहा है। बाढ के पानी से पूरा गांव जल मग्न है, लोग घर के छत पर पल्ली तान कर रहते है। सबसे ज्यादा परेशानी लोगो को पीने के लिए पानी का है जो बाढ मे डूब चुका है, मेचुकावासी शासन प्रशासन से मदत की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
13:19